कोरोना से ठीक हो मरीजों में फंगस इन्फेक्शन के कई मामले सामने आ चुके हैं। ब्लैक, वाइट और येलो फंगस के बाद अब ग्रीन फंगस के मामले भी सामने आ रहे हैं।
मीडिया खबरों के मुताबिक भारत में ग्रीन फंगस का दूसरा मामला पंजाब में सामने आया है। जालंधर में ग्रीन फंगस का पहला मरीज मिला है। देश का यह दूसरा मरीज है जिसमें ग्रीन फंगस की पुष्टि हुई है। 61 साल के मरीज को मार्च में कोरोना हुआ था। ठीक होने के बाद जून में उसे ग्रीन फंगस की पुष्टि हुई है।
इससे पहले इंदौर में ग्रीन फंगस का पहला मामला सामने आया था। इंदौर के 34 साल के मरीज में कोरोना से ठीक होने के बाद ग्रीन फंगस की पुष्टि हुई थी।