इंफोसिस के अमेरिका में फंसे 200 से अधिक कर्मचारी, उनके परिवार चार्टर्ड विमान से भारत पहुंचे

मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (12:44 IST)
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण अमेरिका में फंसे अपने 200 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवारों को चार्टर्ड विमान से भारत वापस लाने की व्यवस्था की। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: इंफोसिस सीईओ को मिला 61.5 लाख डॉलर वेतन, कोविड 19 से मुनाफे पर मामूली असर का अनुमान
कंपनी इन लोगों को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से एक विशेष उड़न के जरिए वापस लाने की व्यवस्था की और यह उड़ान सोमवार प्रात: बेंगलुरु पहुंच गई।
 
इंफोसिस के सहायक उपाध्यक्ष (खुदरा कारोबार, सीपीजी और लॉजिस्टिक्स) समीर गोसवी ने लिंकडिन पोस्ट में कहा है कि इंफोसिस के विशेष विमान ने सैन फ्रांसिस्को से कंपनी के सैकड़ों कर्मचारियों और उनके परिवारों को लेकर बेंगलुरु लाने के लिए सोमवार को राहत उड़ान भरी। हालांकि इंफोसिस ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन सूत्रों ने बताया कि इंफोसिस के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों सहित 206 लोगों को वापस लाया गया है।
 
एक व्यक्ति ने बताया कि कोरोना वायरस फैलने और फिर लॉकडाउन लागू होने पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित कर दिए जाने के कारण ये लोग अमेरिका में फंस गए थे। वापस लाए गए लोगों में कुछ कंपनी के ग्राहकों के दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी तथा कुछ अन्य वहां बैठकों अथवा कार्यक्रमों के लिए गए थे।
 
अमेरिका भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के लिए सबसे बड़ा कार्यक्षेत्र है। इंफोसिस के चौथी तिमाही कारोबार में उत्तरी अमेरिका के कारोबार का 60 प्रतिाश्त से अधिक हिस्सा रहा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी