‘लॉकडाउन’ तोड़ा तो जयपुर पुल‍ि‍स कमरे में बंद कर सुनाएगी ‘मसककली’

लॉकडाउन में पुल‍िस क्रेट‍िव हो गई है। कई शहरों से पुल‍िस की क्रि‍एट‍िव‍िटी की खबरें आ रही हैं। कुछ दि‍न पहले नागपुर पुल‍िस ने अपने अनोखे अंदाज में लोगों को घर में रहने की सलाह दी थी। कई शहरों में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को पुल‍िस गुलाब दे रही है तो कहीं हार पहना रही है।

अब राजस्‍थान की जयपुर पुल‍िस ने अपनी क्रि‍एट‍ि‍व‍िटी द‍िखाई है। ज‍िसके बारे में न्‍यूज चैनल और ट्व‍िटर पर खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल, हाल ही में एआर रहमान का बनाया द‍िल्‍ली-6 के गाने का र‍ि‍म‍िक्‍स लॉन्‍च हुआ है। ज‍ि‍से जयपुर पुल‍िस लॉकडाउन में बाहर न‍िकलने वाले लोगों के ल‍िए इस्‍तेमाल कर रही है।

जयपुर पुल‍िस ने अपने अधिकार‍िक ट्वि‍टर हैंडल से एक ट्वीट क‍िया है। उसमें उसने लॉकडाउन में बाहर न‍िकलने वालों को ह‍िदायत दी है। पुल‍िस ने ल‍िखा है, घर में रहि‍ए और लॉकडाउन का पालन कीजि‍ए। अगर लॉकडाउन तोड़ा तो मसककली गाने के नए र‍िमि‍क्‍स के साथ एक कमरे में बंद कर देंगे और बार-बार यह गाना प्‍ले करेंगे।पुल‍िस ने गाने के बोल को कुछ इस अंदाज में ट्वि‍टर पर ल‍िखा भी है।

‘मत उडियो, तू डरियो ना कर मनमानी, मनमानी घर में ही रहियो ना कर नादानी ऐ मसक्कली, मसक्कली’ 
जयपुर पुल‍िस के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और इसे री-ट्वीट भी कर रहे हैं। पुल‍िस का यह अनोखा अंदाज पूरे देश में पॉपुलर हो रहा है। कई मीडि‍या संस्‍थानों ने इसे खबर बनाया है।

दरअसल, मसककली अभि‍षेक बच्‍चन और सोनम कपूर की फ‍िल्‍म द‍िल्‍ली-6 का गाना है, एआर रहमान का बनाया यह गाना काफी लोकप्रि‍य है, लेक‍िन हाल ही में जो इसका र‍िम‍िक्‍स आया है, उसकी काफी आलोचना हो रही है। कहा जा रहा है क‍ि इस र‍िम‍िक्‍स को एक बार भी सुनना सहन नहीं होता है, ऐसे में जयपुर पुल‍िस लोगों के ल‍िए एक सजा के तौर पर इस्‍तेमाल करने की धमकी दे रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी