कोरोना से जंग में भारत को लगा झटका, जॉनसन एंड जॉनसन ने वापस लिया ट्रायल का आवेदन

सोमवार, 2 अगस्त 2021 (15:33 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी से जंग में वैक्सीनेशन कारगर हथियार है। इस समय देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। भारत विदेश भी टीके आयात कर वैक्सीनेशन की गति को तेज करना चाहता था, लेकिन महामारी से जंग के बीच एक झटके वाली खबर सामने आई।
ALSO READ: Post Covid Symptoms : कोरोना के बाद लोगों के झड़ रहे हैं बाल, 4 आसान तरीके से मिलगी राहत
अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन को भारत में जल्द-से-जल्द मंजूरी दिलवाने के लिए दिए आवेदन को वापस ले लिया है। भारतीय दवा नियामक के मुताबिक कंपनी ने आवेदन वापस लेने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है।

जॉनसन ने अप्रैल में अपनी कोरोना वैक्सीन के भारत में ट्रायल के लिए आवेदन दिया था। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने जानकारी दी थी कि वैक्सीन निर्माताओं के साथ सभी मुद्दे सुलझाने के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा था कि यह टीम फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन के साथ लगातार कई मुद्दों पर बातचीत चल रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी