तिरुअनंतपुरम। अमेरिका के लोगों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ इतना है कि विदेशों में फंसे लोग अपने देश ही नहीं लौटना चाहते। ऐसा ही एक मामला भारत के केरल में सामने आया है, जहां 74 वर्षीय अमेरिकी बुजुर्ग जॉनी पियर्स अपने देश वापस ही नहीं जाना चाहता।
पिछले 5 माह से केरल में फंसे बुजुर्ग का कहना है कि कोरोना काल में भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए जिस तरह कदम उठा रही है, उससे वे बहुत खुश हैं और वापस अमेरिका नहीं लौटना चाहते। पियर्स का कहना है कि अमेरिका में कोरोना को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है। वहां की सरकार लोगों की उचित देखभाल नहीं कर रही है।
ऐसे पियर्स ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा है कि उसके टूरिस्ट वीजा को बिजनेस वीजा में बदल दिया जाना चाहिए ताकि वह यहीं रह सके। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पियर्स चाहते हैं कि उन्हें 180 दिनों तक रहने और यात्रा कंपनी शुरू करने के लिए व्यापार वीजा दिया जाए ताकि वे यहां रह सकें। इतना ही नहीं वे चाहते हैं कि उनका परिवार भी यहीं आ जाए।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में अब तक करीब 33 लाख लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि संक्रमित और मृतकों की संख्या के मामले में अमेरिका दुनिया में पहले स्थान पर है।