ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोनावायरस से जंग के लिए डोनेट किया अपना प्लाज्मा

गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (18:30 IST)
भोपाल। भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को प्लाज्मा डोनेट किया। सिंधिया कुछ दिन पहले ही कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक हुए हैं। सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट करते हुए अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है।

इस ट्‍वीट के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी टैग किया है। सिंधिया ने ट्विटर पर शेयर की गई अपनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिए।

देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे। मैक्स अस्पताल में इलाज के बाद दोनों पूरी तरह स्वस्थ होकर लौटे।

प्लाज्मा डोनेट करने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने सिंधिया को टैग करते हुए अपने ट्‍वीट में लिखा- श्री @JM_Scindia जी ने प्लाज्मा डोनेट कर सेवा और समर्पण का एक और अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। मुझे विश्वास है कि आपकी इस पहल से आमजन भी प्रेरित होंगे।  सतत जनसेवा और जनकल्याण की आपकी यह पवित्र भावना और अनुपम प्रयास अभिनंदनीय है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी