COVID-19 : केरल में 3,795 नए मामले, ओडिशा में 2 मरीजों की मौत, तमिलनाडु में 681 नए मरीज

Webdunia
शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (23:14 IST)
तिरुवनंतपुरम/भुवनेश्वर/चेन्नई/हैदराबाद। केरल में शनिवार को कोविड-19 के 3,795 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,78,999 हो गई है। संक्रमण से 245 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 42,824 हो गई।
 
मौत के नए मामलों में 195 ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। इनमें से 50 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,308 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 51,08,764 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 38,583 हो गई है।
ALSO READ: अखिलेश पर PM मोदी का निशाना, बोले- पहले की सरकारों की लापरवाही की 100 गुना ज्यादा कीमत देश को चुकानी पड़ी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 681 नये मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 543 जबकि त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 445 नये मामले दर्ज किए गए।
 
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 58,344 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,61,939 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 4,514 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।
 
ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 173 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,51,414 हो गई। नए संक्रमितों में 21 बच्चे और किशोर भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
 
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 8,433 हो गयी है। बालासोर और बारगढ़ जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई। खुर्दा जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 86 नए मामले सामने आए। इसके बाद मयूरभंज में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अभी 1,796 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 10,41,132 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 205 मरीज ठीक हुए।
 
राज्य में 57,269 नमूनों की कोविड-19 जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण की दर 0.30 प्रतिशत है। ओडिशा में अब तक करीब 1.74 करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।
 
इस बीच, तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 681 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,34,715 हो गयी जबकि संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,599 पर पहुंच गई।
 
तमिलनाडु के राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी एक बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 719 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,90,346 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,770 हो गयी है। संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 120 जबकि कोयम्बटूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए हैं।
 
तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान 1,02,414 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक कुल 5,53,94,861 नमूनों की जांच की गई है। तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 188 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,78,142 हो गई। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,005 हो गई।
 
तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 193 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,70,246 हो गई।
 
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 78 नए मामले सामने आए। इसके बाद हनुमाकोंडा जिले में 21 जबकि करीमनगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए।
 
राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 3,891 है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 35,978 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 2,89,91,423 नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.83 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.59 प्रतिशत बनी हुई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख