मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 40925 लोगों के कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह संख्या कल के मुकाबले 4660 ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में संक्रमण से 20 लोगों की मौत हुई है।
आज आए संक्रमण के नए मामलों में से आधे अकेले मुंबई में आए हैं। अच्छी बात यह रही है कि नए मरीजों में से किसी के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 68,34,222 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं अभी तक महामारी से कुल 1,41,614 लोगों की मौत हुई है।
मुंबई के धारावी इलाके में 150 नए मामले आए हैं। वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 183 नए मामले आए हैं। जिले में फिलहाल कोविड के 527 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले में शुक्रवार तक कुल 1,50,470 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।(भाषा)