कोरोना पर पीएम मोदी की बैठक के बाद भड़कीं ममता, कहा- मुझे बोलने नहीं दिया

गुरुवार, 20 मई 2021 (14:20 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 10 राज्यों के मुख्यमंत्री और 54 जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई। 

ALSO READ: Vaccination पर मोदी सरकार ने बदला प्लान ऑफ एक्शन, राज्यों के सुझावों को बढ़ाया आगे
बैठक के बाद ममता ने आरोप लगाया कि बैठक में सिर्फ भाजपा के कुछ मुख्यमंत्रियों ने अपनी बात रखी। बाकी राज्यों के मुख्यमंत्री चुपचाप बैठे रहे। यहां तक कि मैं भी नहीं बोल पाई।

ममता ने कहा कि उन्होंने अपने डीएम को इसलिए नहीं भेजा कि वह खुद ही दवाओं और टीकाकरण की मांग रखना चाहती थीं, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया।
 
बंगाल की मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि अगर राज्यों को बोलने का मौका ही नहीं देना था तो बुलाया क्यों? सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इसका विरोध करना चाहिए। 
 

If states were not allowed to speak why were they called. All the Chief Ministers must protest for not being allowed to speak: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on PM Modi's interaction with DM's of 10 States today pic.twitter.com/ipdm72K0Dd

— ANI (@ANI) May 20, 2021
उन्होंने कहा कि भले ही बंगाल में टीकाकरण की दर कम हो लेकिन हमारे यहां संक्रमण दर तेजी से कम हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस के 4 मामले हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी