Corona से जंग : PM मोदी को मनमोहन सिंह ने लिखा पत्र, दिए ये 5 अहम सुझाव

रविवार, 18 अप्रैल 2021 (17:30 IST)
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने देश में कोविड-19 (Covid-19) के हालात पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा और इस बात पर जोर दिया है कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण को बढ़ाना महत्वपूर्ण होगा।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि केवल कुल संख्या को नहीं देखना चाहिए बल्कि कितने प्रतिशत आबादी को टीका लग चुका है, इसे देखा जाना चाहिए।
ALSO READ: Delhi में भयावह हालात, 24 घंटों में Corona के 25,500 नए मामले, CM केजरीवाल ने PM मोदी से मांगी मदद
सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में टीकाकरण बढ़ाने के प्रयास अहम होने चाहिए। हमें यह देखने में दिलचस्पी नहीं रखनी चाहिए कि कितने लोगों को टीका लग चुका है, बल्कि आबादी के कितने प्रतिशत का टीकाकरण हो चुका है, यह महत्वपूर्ण है।
 
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में अभी केवल आबादी के छोटे से हिस्से का ही टीकाकरण हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि सही नीति के साथ हम इस दिशा में बेहतर तरीके से और बहुत तेजी से बढ़ सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमें महामारी से लड़ने के लिए बहुत सी चीजें करनी होंगी, लेकिन इस प्रयास का बड़ा हिस्सा टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूत करना होना चाहिए। सिंह ने अपने पत्र में अनेक सुझाव दिए।
ALSO READ: ऑटो मोबाइल सेक्टर पर कोरोना की मार, 2020-21 में यात्री वाहनों का निर्यात 39% घटा
उन्होंने कहा कि वे सकारात्मक सहयोग की भावना से ये सुझाव दे रहे हैं, जिनमें वह हमेशा से भरोसा करते आए हैं। एक दिन पहले ही कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जरूरी प्रयासों पर चर्चा हुई थी।
ALSO READ: CoronaVirus Live Updates : प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कोरोना संक्रमण के हालात की समीक्षा की
सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को अगले 6 महीने के टीकों की खुराक के ऑर्डर और आपूर्ति के बारे में जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि राज्यों को टीकों की आपूर्ति कैसे की जानी है।
भारत में पिछले कुछ दिन से कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले चार दिन से तो रोजाना 2 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी