31 दिसंबर तक बढ़ी Corona गाइडलाइन, Omicron वैरिएंट को देखते हुए केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश

मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (18:31 IST)
केंद्र सरकार ने कुछ देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के अत्यधिक म्यूटेट वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के उभरने के मद्देनजर मंगलवार को देशव्यापी कोविड-19 गाइडलाइन को 31 दिसंबर तक बढ़ा दी और राज्यों को सतर्क रहने को कहा।
 
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने एक पत्र में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 25 नवंबर को जारी किए गए परामर्श का सख्ती से पालन करने के लिए कहा। इस परामर्श में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी और जांच की सिफारिश की गई है। 
ALSO READ: देश के लिए टेंशन, जाम्बिया से लौटा व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित
भल्ला ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार उनकी जांच की जानी चाहिए। 
ALSO READ: ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा, भारत में कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज की तैयारी!
साथ ही भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोम समूह मार्गदर्शन दस्तावेज के अनुसार ऐसे यात्रियों के सैंपल को तुरंत नामित जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं में भेजा जाना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी