यह समय संतरे की बिकावली के लिए सबसे पीक सीज़न माना जाता है, इस समय संतरा 20 से 30 रुपए किलो बिकता था, लेकिन आज संतरे का भाव मात्र 10 रूपए किलो है।
नीमच जिले में जीरन, जेसिंगपुरा और रामपुरा बेल्ट में संतरे की जमकर पैदावार होती है। यह वह समय है जब यहां यूपी, दिल्ली और तमिलनाडु के संतरा व्यापारी संतरा खरीदने आते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस बार वे नहीं आए जिससे किसानों को संतरे का ऊंचा भाव नहीं मिल रहा। ऐसे में संतरा किसान अब सीएम शिवराज की तरफ निहार रहे हैं। उनकी मांग है कि उन्हें सरकार मदद करे।
जब हमने रामपुरा के संतरा किसान इशाक शेख से बात की तो उन्होंने कहा कि बाहर के व्यापारी संतरे का बगीचा खरीद लेते हैं, लेकिन इस बार संतरा स्थानीय बाज़ार में ही बिक रहा है। फिर लॉक डाउन के कारण परिवहन भी बंद है। इसलिए संतरा बाहर कैसे भेजें। इसके कारण संतरे का भाव गिर गया।