कितना खतरनाक है Deltacron? यहां मिला पहला मामला

Webdunia
सोमवार, 10 जनवरी 2022 (09:01 IST)
कोरोनावायरस के एक के बाद एक वैरिएंट ने पूरी दुनिया की नींद उड़ा रखी है। दूसरी लहर में भारत और दुनिया को बुरी तरह प्रभावित करने वाले डेल्टा वैरिएंट से उबरने के बाद इस समय ओमिक्रॉन का खतरा मंडराया हुआ है।
ALSO READ: कर्नाटक : कांग्रेस ने पदयात्रा में कोविड गाइडलाइंस की उड़ाई धज्जियां, शिवकुमार बोले- यहां नहीं है कोरोना
इन सबसे बीच एक और वैरिएंट सामने आया है जिसे 'डेल्टाक्रॉन' (Deltacron) कहा जा रहा है। खबरों के मुताबिक साइप्रस में एक नया कोरोना वायरस वैरिएंट डेल्टाक्रॉन उभरा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 'डेल्टाक्रॉन' का जेनेटिक बैकग्राउंड डेल्टा वैरिएंट के समान है, साथ ही इसमें ओमिक्रॉन जैसे कुछ म्यूटेशन भी हैं। इसीलिए इसे 'डेल्टाक्रॉन' कहा गया है।
Koo App

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख