Serum ने कहा- भरोसा रखें, कोविशील्ड वैक्सीन के प्रोडक्शन पर नहीं होगा असर

Webdunia
गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (17:46 IST)
पुणे स्थित में सीरम इंस्टीट्‍यूट में आग लगने की घटना के बाद लोगों को इस बात की चिंता है कि कहीं कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Coronavirus Vaccine Covishield) के प्रोडक्शन पर तो इसका असर नहीं होगा। हालांकि सीरम की ओर से कहा गया है कि इससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
सीरम इंस्टीट्‍यूट के प्रमुख अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि मैं सरकार और अन्य सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अलग इमारतों में काम के चलते कोविशील्ड के प्रोडक्शन पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्‍यूट इस तरह की आकस्मिक घटनाओं से निपटने में सक्षम है। उन्होंने पुणे पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी धन्यवाद दिया।
 
बीसीजी टीका बनाने वाली इमारत में आग लगी है। सीरम इंस्टीट्‍यूट के इस हिस्से में नया प्लांट है। पुणे के सीरम इंस्टीट्‍यूटके इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। आग बुझाने का काम जारी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख