जैन ने कहा कि जब लॉकडडाउन किया गया था तो हम सीखने की प्रक्रिया में थे। उस लॉकडाउन से जो सीख मिली, उसका फायदा लेना है, वो मास्क से भी लिया जा सकता है। सबसे कम संक्रमित हॉस्पिटल के स्टाफ के बीच है, क्योंकि वे लोग सुरक्षा ले रहे हैं, इसलिए लॉकडाउन लगाने का सवाल ही नहीं है।
दिल्ली में एक दिन में 95 मौतों के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। इसका पता पॉजिटिव रेट से चल सकता है। जैन ने कहा कि कल दिल्ली में 3235 पॉजिटिव केस, 7606 रिकवर और 95 मौतें रिपोर्ट की गईं। अभी दिल्ली में 8700 बेड भरे हुए हैं और 7900 खाली हैं। (एजेंसियां)