उदयपुर में संक्रमितों की संख्या 80 हुई, खाटू श्यामजी में 1 और संक्रमित मिला

Webdunia
शनिवार, 9 मई 2020 (07:32 IST)
उदयपुर/ सीकर। राजस्थान के उदयपुर शहर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए। इससे उदयपुर में संक्रमितों की संख्या 80 हो गई है। अधिकारियों के अनुसार नए संक्रमितों में कांजी का हाटा, कानोड की हवेली में 55, मीना पाड़ा में 1, नीमच माता में 1 और हरिदासजी की मंगरी में 1 और संक्रमित मिला है।
ALSO READ: राजस्थान में हुआ चमत्कार, 3 दिन की बच्ची Corona को मात देकर घर लौटी
शहर के कांजी का हाटा, रावजी का हाटा, नाइयों की तलाई, हेलावाड़ी, बाबलों की सेहरी, मोहली चोहट्टा, पीपलेश्वर महादेव, विश्वकर्मा मंदिर और श्रीनाथ मंदिर क्षेत्र में पहले से ही कर्फ्यू लगा है, वहीं राज्य के सीकर जिले के खाटू श्यामजी में कोरोना वायरस से संक्रमित 1 और मरीज मिला है। इससे जिले में अब तक 9 कोरोना संक्रमित रोगी मिल चुके हैं।
 
अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि कस्बे के वार्ड 6, 10, 11 तथा 12 व आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है। 8 दिन में 4 कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख