लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन संक्रमित, कर्नाटक में मिला तीसरा मरीज

रविवार, 12 दिसंबर 2021 (15:00 IST)
नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 1-1 ओमिक्रॉन संक्रमित मिला। वहीं चंडीगढ़ में कोरोना के नए स्वरूप का 1 मामला सामने आया। देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के सबसे ज्यादा 17 मामले  महाराष्‍ट्र में मिले है। 

ALSO READ: ICMR ने तैयार की खास किट, मात्र 2 घंटे में हो जाएगी ओमिक्रॉन की पहचान
कर्नाटक के स्वास्थ्‍य मंत्री डॉ. सुधाकर के ने कहा कि राज्य में आज ओमिक्रॉन का तीसरा मरीज मिला है। दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक 34 साल के व्यक्ति में ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गया। एक सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसके संपर्क में आए 20 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। 
 

Third case of Omicron detected in Karnataka. A 34-year-old returnee from South Africa has tested positive. He is isolated & being treated in a govt hospital. 5 primary and 15 secondary contacts traced and their samples sent for testing: Karnataka Health Minister Dr Sudhakar K pic.twitter.com/skj0Zdb5uR

— ANI (@ANI) December 12, 2021
आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। 22 नवंबर को इटली से भारत आए एक व्यक्ति में 1 दिसंबर को कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए थे।
 
इस बीच चंडीगढ़ में भी एक कोविड संक्रमित की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता चला है। संक्रमित व्यक्ति को फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज लगी है। रविवार को फिर से कोविड टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।
 
इससे पहले कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। हालांकि सभी मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी