देश के 7 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन, इन 2 स्थानों पर मिले नए मरीज...

रविवार, 12 दिसंबर 2021 (12:41 IST)
नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को आंध्र प्रदेश में एक ओमिक्रॉन संक्रमित मिला। वहीं चंडीगढ़ में कोरोना के नए स्वरूप का एक मामला सामने आया। इस तरह देश के 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है।

ALSO READ: ICMR ने तैयार की खास किट, मात्र 2 घंटे में हो जाएगी ओमिक्रॉन की पहचान
आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के ओमाक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। 22 नवंबर को इटली से भारत आए एक व्यक्ति में 1 दिसंबर को कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए थे।
 

First case of #Omicron variant of coronavirus detected in Andhra Pradesh pic.twitter.com/qiV9F4CtPg

— ANI (@ANI) December 12, 2021
इस बीच चंडीगढ़ में भी एक कोविड संक्रमित की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता चला है। संक्रमित व्यक्ति को फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज लगी है। रविवार को फिर से कोविड टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।

इससे पहले कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। हालांकि सभी मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,774 नए मामले, 8464 कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए और 306 मरीजों की महामारी की वजह मौत हो गई। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी