UP में Omicron की इंट्री, गाजियाबाद के दंपति में संक्रमण की पुष्टि

शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (00:42 IST)
गाजियाबाद। देश में ओमिक्रॉन (Omicron) संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। उत्तरप्रदेश में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Cases in UP) वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। यूपी के गाजियाबाद जिले में ओमिक्रॉन के 2 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
ALSO READ: दिल्ली में Omicron के 12 नए मामले, ज्यादातर मरीजों का हो चुका है टीकाकरण
खबरों के मुताबिक दोनों पति-पत्नी हैं और दोनों महाराष्ट्र से यात्रा कर वापस गाजियाबाद लौटे हैं। खबरों के अनुसार गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी बुजुर्ग पति-पत्नी मुंबई से वाया जयपुर गाजियाबाद आए थे, सिम्‍प्‍टम  मिलने पर कोविड टेस्ट कराया गया था।
ALSO READ: WHO ने SII की Covovax को दी आपातकालीन उपयोग की मंजूरी
इसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दोनों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। ओमिक्रॉन संक्रमित पति-पत्नी को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी