Corona से उबरे पैट्रिक मैकेनरो, उपचार के बाद नेगेटिव आई रिपोर्ट

Webdunia
रविवार, 19 अप्रैल 2020 (12:45 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व डेविस कप कप्तान पैट्रिक मैकेनरो ने कहा है कि वे उपचार के बाद कोरोना वायरस के लिए नेगेटिव पाए गए हैं। अमेरिकी डेविस कप टेनिस टीम के इस पूर्व कप्तान को मार्च में परीक्षण में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।

पैट्रिक ने ट्विटर पर डाले वीडियो में कहा,मेरे और मेरी पत्नी मेलिसा के लिए शानदार खबर है, हम दोनों परीक्षण के बाद कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा, आज सुबह ही हमने दोबारा परीक्षण कराया था।पैट्रिक मैकेनरो सात बार के एकल ग्रैंडस्लैम चैंपियन जान मैकेनरो के छोटे भाई हैं।

पैट्रिक ने बताया कि उन्होंने न्‍यूयॉर्क की वेस्टचेस्टर काउंटी की उसी प्रयोगशाला में परीक्षण कराया जहां उनका शुरुआती परीक्षण हुआ था। न्‍यूयॉर्क में कोविड-19 का कहर देखने को मिला है जहां इस महामारी से 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को भी 540 लोगों की मौत हुई, लेकिन पिछले दो हफ्तों में यह सबसे कम मौत हैं। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख