पीएम मोदी ने सुनाई खुशखबर, पटरी पर लौट रही है अर्थव्यवस्था

Webdunia
गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (08:38 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में अपने पहले साक्षात्कार में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट रही है।
 
पीएम मोदी ने कहा है कि कोरोना के मामलों में कमी या सुस्ती आने का हम जश्न ना मनाएं। उन्होंने कहा कि हमें तय करना होगा कि हम हमारे संकल्प, हमारे व्यवहार में बदलाव लाएं और सिस्टम को और मजबूत करें।
 
इकनॉमिक टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था से उम्मीद से ज्यादा तेज गति से पटरी पर लौट रही है। हाल में सुधारों के लिए उठाए गए कदम इसका संकेत हैं कि भारत बाजार की ताकत पर भरोसा करता है।
 
मोदी ने कहा कि कृषि, एफडीआई, मैन्युफैक्चरिंग में तेजी और गाड़ियों की बिक्री में उछाल देखें। ईपीएफओ में ज्यादा लोगों का जुड़ना यह दिखा रहा है कि नौकरियों में भी तेजी आई है। उन्होंने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है।
 
उन्होंने कहा कि जब भी कोरोनावायरस की वैक्सीन आएगी, हर किसी को मिलेगी। कोई भी इससे नहीं छूटेगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख