महाराष्ट्र के पुणे में रेमडिसिविर पर बवाल, धरने पर कोरोना मरीजों के परिजन

Webdunia
गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (13:31 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में रेमडिसिविर की कमी से कोरोना मरीजों के परिजनों में भारी नाराजगी दिखाई दे रही है। लोग इंजेक्शन की कमी है परेशान है। उन्होंने रेमडिसिविर की मांग करते हुए कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना दिया।

ALSO READ: मध्यप्रदेश में हेलिकॉप्टर से भेजे जा रहे रेमडेसिवीर इंजेक्शन,भिलाई से ट्रेन से आएगी ऑक्सीजन
कोरोना मरीजों के परिजनों ने दावा किया कि डॉक्टर लगातार रेमडिसिविर लिख रहे हैं लेकिन पूरे शहर में कहीं भी ये इंजेक्शन नहीं मिल रहा है। ऐसे में दवा उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर यहां आए हैं।
 
पुणे कलेक्टर ऑफिस पर धरना दे रही एक महिला ने कहा कि उनके पिता छह दिन से अस्पताल में हैं और आईसीयू में भर्ती हैं। वो ना सिर्फ पुणे बल्कि आसपास के शहरों में भी रेमडिसिविर तलाश चुकी हैं लेकिन दवाएं नहीं मिल रही हैं। ऐसे में हम यहां आए हैं।
 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख