जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 7359 नए मामले शुक्रवार को सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,95,309 हो गई। राज्य में इस घातक संक्रमण में 31 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3072 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 53,813 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 7359 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,95,309 हो गई है जिसमें 53,813 रोगी उपचाराधीन हैं।
राज्य में इस घातक संक्रमण से बीते चौबीस घंटे में हुई मौतों में से जोधपुर-उदयपुर में पांच-पांच, अजमेर में तीन,बाडमेर-जयपुर-करौली-सीकर में दो-दो और चित्तौडगढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर,जालौर, झालावाड, झुंझुनूं,नागौर, राजसमंद और सवाईमाधोपुर में एक-एक मौतें भी शामिल हैं।(भाषा)