राजस्थान में भी बढ़ा Corona संक्रमण, 7359 नए मामले

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (20:40 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 7359 नए मामले शुक्रवार को सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,95,309 हो गई। राज्य में इस घातक संक्रमण में 31 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3072 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 53,813 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 7359 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,95,309 हो गई है जिसमें 53,813 रोगी उपचाराधीन हैं।

बीते चौबीस घंटे में राज्य में आए संक्रमितों में जयपुर में 1201, जोधपुर में 1144, उदयपुर में 792, कोटा में 664, धौलपुर में 355, अजमेर में 342, अलवर में 271, भीलवाडा में 254, डूंगरपुर में 257, भीलवाडा में 254 नए संक्रमित शामिल हैं।
ALSO READ: Lockdown में बच्चों को जरूर सिखाएं कैसे संभालें और सहेज कर रखें अपना सामान
उन्होंने बताया कि राज्य में 2791 और कोरोनावायरस संक्रमित ठीक हुए। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 3,38,424 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
ALSO READ: अब UP पर टूटा कोरोना कहर, 24 घंटे में 27 हजार 426 संक्रमित
राज्य में इस घातक संक्रमण से बीते चौबीस घंटे में हुई मौतों में से जोधपुर-उदयपुर में पांच-पांच, अजमेर में तीन,बाडमेर-जयपुर-करौली-सीकर में दो-दो और चित्तौडगढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर,जालौर, झालावाड, झुंझुनूं,नागौर, राजसमंद और सवाईमाधोपुर में एक-एक मौतें भी शामिल हैं।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी