राजस्थान में Corona के 4414 नए मामले, 103 लोगों की मौत

सोमवार, 24 मई 2021 (19:59 IST)
जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 4414 नए मामले सामने आए, वहीं इस घातक संक्रमण से 103 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक इससे मरने वालों की संख्या 7806 पहुंच गई।

चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से 16,654 लोग संक्रमण से उबरे, जिसके बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहीं सोमवार को राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 4414 नए मामले आए।
ALSO READ: Coronavirus: घर में ही हैं बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के कई तरीके
राजधानी जयपुर में 804, अलवर में 377, जोधपुर में 340, पाली में 250, सीकर में 231, झुंझुनूं में 179, गंगानगर में 173, कोटा-उदयपुर में 135-135 नए मामलों की पुष्टि हुई है। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में संक्रमण को मात देने वाले वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से अभी 99,875 मरीज उपचाराधीन हैं।

रविवार को यह संख्या 1,12,218 थी। राज्य में अब तक कुल 9,20,456 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अब तक 8,12,775 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी