क्वारंटाइन से किया इंकार, स्पेशल ट्रेन में बेंगलुरु से फिर दिल्ली लौटेंगे 19 यात्री

शुक्रवार, 15 मई 2020 (07:56 IST)
बेंगलुरु। दिल्ली से एक विशेष ट्रेन में गुरुवार सुबह बेंगलुरु पहुंचने वाले यात्रियों में से 19 ने उसी ट्रेन से अपने राज्यों को लौटने का फैसला किया है, क्योंकि वे पृथक-वास में नहीं जाना चाहते थे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उनमें से 12 ने सिकंदराबाद, दो ने गुंटाकल, चार ने अनंतपुर और एक ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरने का फैसला किया है।
 
ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका के अधिकारियों के हवाले से रेलवे ने बताया कि दिल्ली से आज 543 मुसाफिर यहां पहुंचे। सीमित संख्या में ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद कर्नाटक पहुंचने वाली यह पहली ट्रेन थी।
 
सरकार के फैसले के मुताबिक, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपाय के तहत उन्हें 14 दिन के लिए पृथक केंद्र में भेजा जाएगा। रेलवे ने कहा कि करीब 140 यात्री क्वारनटाइन में जाने को राजी नहीं हुए और उन्होंने इसे लेकर विरोध किया।
 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार यात्रियों को क्वारनटाइन केंद्र में जाने से मना करते देखा जा सकता है। यात्री समूह में खड़े हैं, तालियां बजा रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं क्वारनटाइन में नहीं।
 
रेलवे ने बताया कि राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस और रेलवे अधिकारियों द्वारा चर्चा के बाद उनमें से अधिकतर क्वारनटाइन में जाने को राजी हो गए।
 
उनमें से 19 ने वापस जाने का फैसला किया और बहुत कम वक्त में रेलवे ने उन्हें वापस भेजने का इंतजाम कर दिया तथा दिल्ली जाने वाली ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच लगा दिया। वे टिकट का किराया देने को भी सहमत हो गए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी