सत्येंद्र जैन का दावा, कोरोना से जान गंवाने वाले 75 फीसदी लोगों ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (14:59 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 25 हजार से कम नए मामले सामने आ सकते हैं। वहीं, कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 75 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिन्होंने टीके नहीं लगवाए थे।
 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 28,867 नए ममाले सामने आए थे, जबकि 31 और मरीजों की इससे मौत हो गई थी। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 29.21 प्रतिशत हो गई थी। इससे पहले, दिल्ली में 20 अप्रैल 2021 को सर्वाधिक 28,395 दैनिक मामले सामने आए थे।
 
9 जनवरी से 12 जनवरी के बीच जिन 97 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से 70 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था, जबकि 19 ने पहली खुराक ही ली थी। वहीं, 8 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका था।
 
जैन ने कहा कि कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 75 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिन्होंने टीके नहीं लगवाए थे। टीकाकरण करना आवश्यक है। ऐसे भी कई मरीज थे, जो संक्रमण की चपेट में आने से पहले किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।
Koo App
#Delhi may witness below 25,000 cases on Friday, Delhi Health Minister #SatyendarJain said. ”On Thursday, the national capital had recorded 28,867 new Covid cases, the highest ever single-day rise since the beginning of the pandemic,” he said. Photo: IANS (File) - IANS (@IANS) 14 Jan 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी