चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जांच में सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी। विज ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष तथा 2 अन्य विधायक जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
गुप्ता के संक्रमित होने से 26 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र की अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा करेंगे। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष समेत सभी विधायकों, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिये कोविड-19 की जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है और जांच में संक्रमण नहीं पाए जाने पर ही सदस्य को सत्र में शामिल होने दिया जाएगा।
सत्र शुरू होने से 3 दिन पहले तक का कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र मान्य होगा। इससे पुराना प्रमाण पत्र होने पर सत्र में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए यह प्रमाण पत्र अधिकारियों समेत सभी के लिए अनिवार्य है। (भाषा)