महिला दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र में बनाए गए विशेष महिला टीकाकरण केंद्र

सोमवार, 8 मार्च 2021 (14:15 IST)
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के प्रत्‍येक जिले में 5 ऐसे कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए,जहां केवल महिलाओं को ही टीका लगाया जाएगा।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन केंद्रों का संचालन केवल एक ही दिन के लिए होगा और टीका लगवाने की इच्छुक महिलाएं आज इन केंद्रों पर आ सकती हैं। अधिकारी ने बताया, हर जिले में आज ऐसे पांच केंद्र बनाए गए हैं। ठाणे जिले में ऐसे केंद्रों की अधिक मांग को देखते हुए 19 केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में 189 महिला टीकाकरण केंद्र हैं।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस के 11,141 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,19,727 पर पहुंच गए थे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के कारण अब तक 52,478 लोगों की मौत हो चुकी है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी