इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona virus) (कोविड-19) की चुनौती से निपटने को लेकर इमरान खान सरकार के तौर-तरीके पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य मामलों के सलाहकार डॉक्टर जफर मिर्जा को विशेष सहायक के पद से हटाने का आदेश दिया है।
न्यायमूर्ति अहमद ने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौती से निपटने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया। पीठ ने प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य मामलों के विशेष सलाहकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। पीठ में मुख्य न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति उमर अता बंदियाल, न्यायमूर्ति मजहर आलम खान, न्यायमूर्ति सज्जाद अली शाह और न्यायाधीश काजी मुहम्मद अमीन अहमद हैं।
मुख्य न्यायाधीश ने इमरान खान सरकार को कोरोना इंतजामों के लिए लताड़ लगाई और कहा, सरकार में मंत्रियों और सलाहकारों की फौज है,लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है। भ्रष्ट लोग सरकार के सलाहकार हैं।