मदुरै (तमिलनाडु)। सतनकुलम पुलिस थाने में हिरासत में प्रताड़ित किए जाने के बाद पिता और बेटे की मौत के मामले में गिरफ्तार 10 पुलिसकर्मियों में से एक एसएसआई की सोमवार को मौत हो गई। वह कोरोना वायरस से संकमित था। पुलिस ने बताया कि एसएसआई पॉलदुरै (56) ने सरकारी राजाजी अस्पताल (जीआरएच) में तड़के अंतिम सांस ली।
उल्लेखनीय है कि तूतीकोरिन जिले के रहने वाले जयराज और उनके बेटे को अनुमत समय-सीमा से इतर अपनी दुकान खोले रख निषेधाज्ञा का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए 19 जून को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को पुलिसकर्मियों ने सतनकुलम पुलिस थाने में कथित तौर पर प्रताड़ित किया और उन्हें कोविलपट्टी उपजेल में बंद कर दिया था।
कोविलपट्टी में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 22 जून को बेनिक्स की मौत हो गई थी और अगले दिन उसके पिता ने भी दम तोड़ दिया था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए 10 पुलिसकर्मियों में से पॉलदुरै एक था। वह केन्द्रीय जेल में बंद था, लेकिन कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद उसे पिछले महीने जीआरएच में भर्ती कराया गया था। मामले की जांच शुरुआत में सीबी-सीआईडी ने की थी लेकिन अब सीबीआई कर रही है। (भाषा)