कोरोना संकट पर अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञ का बड़ा बयान, भारत ने समय से पहले ही पाबंदियों में ढील दी

बुधवार, 12 मई 2021 (07:27 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने मंगलवार को कहा कि भारत इस गंभीर तनाव में इसलिए है क्योंकि उसने इस बात का 'गलत आकलन' किया कि कोविड-19 समाप्त हो गया है और समय से पहले ही पाबंदियों में ढील दी।
 
भारत कोविड महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है और अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन, टीका और दवाइयों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
 
कोविड-19 प्रतिक्रिया पर सुनवाई के दौरान डॉ. फाउची ने संसद की स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम एवं पेंशन समिति के समक्ष कहा कि भारत के वर्तमान गंभीर हालात का कारण यह है कि वहां वास्तव में एक लहर थी और उन्होंने यह गलत आकलन किया कि ये समाप्त हो चुकी है और फिर क्या हुआ? भारत ने समय से पहले ही पाबंदियों में ढील दी। इस समय वहां मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है और हम सब इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि यह बेहद विनाशकारी है।
 
सुनवाई की अध्यक्षता कर रहीं सीनेटर पैटी मुरे ने कहा कि भारत में बढ़ते कोविड के प्रकोप से मची तबाही इस बात की तरफ ध्यान दिलाती है कि अमेरिका तब तक महामारी को समाप्त नहीं कर सकता जब तक कि यह हर जगह खत्म नहीं हो।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,29,92,517 हो गए। अब तक 2,49,992 लोग मारे जा चुके हैं। 37,15,221 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 1,90,27,304 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी