अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या इस समय 67,955 है जबकि 2,33,527 रोगी ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोनावायरस से 3,05,831 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में से 69 प्रतिशत पुरुष तथा 31 प्रतिशत महिलाएं हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 6,846 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस समय गृह पृथक-वास में 36,334 लोग हैं। अब तक 1,49,396 लोग गृह पृथक-वास में रह चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1,00,410 क्षेत्रों में 3,43,519 टीमों के माध्यम से 2,28,74,346 घरों के 11,40,14,407 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।
प्रसाद ने बताया कि ‘ई-संजीवनी’ के माध्यम से कल एक दिन में 1,739 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक कुल 72,148 लोग ‘ई-संजीवनी’ के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर चुके है।
मेडिकल उपकरणों की खरीद में बड़ा घोटाला : आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 महामारी के दौरान मेडिकल उपकरणों की खरीद के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के 65 जिलों में थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर के दाम 300-500 फीसदी बढ़ाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने आदेश जारी करके कहा कि हर पंचायत को राज्य सरकार से एक कोरोनावायरस किट मिलेगा। उस किट में एक ऑक्सीमीटर, एक इंफ्रारेड थर्मामीटर, करीब 500 मास्क, पांच लीटर सैनेटाइजर आदि होंगे।
एक किट पर करीब 2700-2800 रुपए खर्च आ रहा है जबकि यह 2000 रुपए के अंदर खरीदा जा सकता है।उन्होंने दावा किया, लेकिन दुर्भाग्य से उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर के दाम 500 फीसदी, 400 फीसदीऔर 300 फीसदी बढ़ाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।उन्होंने मांग की कि इस मामले की स्वतंत्र जांच की जाए।(भाषा)