वैक्सीन : तीसरी डोज के लिए Guidelines, सरकार ने राज्यों को दिए ये निर्देश

Webdunia
मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (19:42 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन पर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। राज्य सरकारों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन या ऑनसाइट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
<

#COVID19 | All persons aged 60yrs&above with co-morbidities will not be required to produce/submit any certificate from the doctor, at the time of administration of precaution dose: Union Health Ministry

— ANI (@ANI) December 28, 2021 >
 
- 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों/किशोरों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी 2022 से शुरू होगा।
- 15-18 साल की आयु के लाभार्थियों को सिर्फ कोवैक्सीन (Covaxin) दी जायेगी.
- वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को 10 जनवरी 2022 से दी जायेगी तीसरी डोज।
- 10 जनवरी से डॉक्टर की सलाह पर ही लें वैक्सीन की तीसरी डोज, स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह।