कोलकाता में सीएनएमसी अस्पताल में चिकित्सक पर हमला, पुलिस ने किया 2 लोगों को गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (14:11 IST)
Doctor attacked in CNMC hospital: पुलिस ने कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (CNMC) में चिकित्सकों और नर्सों पर हमला करने तथा उन्हें धमकाने के आरोप में यहां 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने कोलकाता में सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार तड़के हुई, जब एक मरीज अपने परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचा था। मरीज के हाथ पर चोट लगी थी।ALSO READ: कोलकाता की घटना पर बढ़ती सियासत के बीच सीबीआई पर उठते सवाल
 
परेशानी तब शुरू हुई, जब अस्पताल की आपातकालीन इकाई में कार्यरत कुछ इंटर्न ने तत्काल सर्जरी की सलाह दी जिसके लिए मरीज और उसके परिवार के सदस्य राजी नहीं थे और किसी दूसरे तरीके से इलाज के लिए दबाव बना रहे थे।ALSO READ: कोलकाता कांड पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं, बस अब बहुत हुआ

अधिकारी ने कहा कि चिकित्सकों को अपशब्द कहे गए और फिर उन पर हमला किया गया, क्योंकि वे मरीज का किसी और तरीके से इलाज नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि बेनियापुकुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस संबंध में कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी