Corona को लेकर WHO ने फिर चेताया, लापरवाही से बढ़ सकती है मुसीबत

Webdunia
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (12:44 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण की चाल भले ही सुस्त और थम पड़ गई हो, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। ऐसे में जरा सी लापरवाही भी आपको मुसीबत में डाल सकती है। दरअसल विश्व स्वास्‍थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है। अभी भी पूरी दुनिया में करीब 75 हजार लोग हर हफ्ते कोरोना संक्रमण की वजह से मौत के मुंह में समा रहे हैं। रिस्क लेना भारी पड़ सकता है।

ALSO READ: राहतभरी खबर, 24 घंटों में नए कोरोना मरीजों की संख्‍या 14 प्रतिशत कम, 60,298 रिकवर
 
कोरोनावायरस के श्वसन तंत्र में मौजूद छोटे-छोटे कण लंबे समय तक नमी में बने रहते हैं। वे हवा में आधे घंटे तक सक्रिय रह सकते हैं और 200 फीट तक चढ़ सकते हैं। यूएस एनर्जी पैसिफिक नॉर्थवेस्ट नेशनल लेबोरेटरी की एक परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार ऊपर से नीचे आने वाली हवा से भी लोग कोरोना से संक्रमित हैं। संक्रमित व्यक्ति को चंद मिनट की दूरी पर एक कमरे में भी संक्रमण फैल सकता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख