245 रन बना पाई बांग्लादेश, न्यूजीलैंड ने चटकाए 9 विकेट

Webdunia
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (18:45 IST)
NZvsBANG लॉकी फर्ग्युसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने चेपक की धीमी गति के गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच पर अपना कमाल दिखाया तथा बांग्लादेश को एकदिवसीय विश्व कप के मैच में शुक्रवार को यहां 9 विकेट पर 245 रन ही बनाने दिए।

बांग्लादेश की पारी शुरू में लड़खड़ा गई थी और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 56 रन था। बांग्लादेश यदि 250 रन के करीब पहुंचने में सफल रहा तो उसका श्रेय अपना पांचवा विश्व कप खेल रहे मुशफिकुर रहीम (75 गेंद पर 66 रन, छह चौके, दो छक्के) और कप्तान शाकिब अल हसन (51 गेंद पर 40 रन, तीन चौके, दो छक्के) की 96 रन की साझेदारी और महमूदुल्लाह की नाबाद 41 रन की पारी को जाता है।

अब तक अपने दोनों मैच जीतने वाले न्यूजीलैंड की तरफ से फर्ग्युसन ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए। दो अन्य तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट (45 रन देकर दो) और मैट हेनरी (58 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया।

बांग्लादेश के लिए शुरूआत में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसने टॉस गंवाया और फिर मैच की पहली गेंद पर फॉर्म में चल रहे लिटन दास का विकेट, जिन्होंने बोल्ट की ओवर पिच गेंद को फ्लिक करके बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच दिया। दास विश्व कप में मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले छठे बल्लेबाज बने।

दूसरे सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन (16) ने फर्ग्युसन की गेंद पर स्क्वायर लेग पर आसान कैच देने से पहले अपनी संक्षिप्त पारी में कुछ आकर्षक शॉट लगाए। मेहदी हसन मीराज (30) पर पारी संवारने का जिम्मा था, लेकिन वह भी फर्ग्युसन की शॉर्ट पिच गेंद पर सीमा रेखा पर कैच दे बैठे।

केन विलियमसन ने ऐसे में चतुराई दिखाई और कामचलाऊ ऑफ स्पिनर स्पिनर ग्लेन फिलिप्स को आक्रमण पर लगाया जिन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही नजमुल हसन शंटो (07) को पवेलियन भेजकर कप्तान का फैसला सही साबित किया।

ऐसी परिस्थितियों में रहीम का जवाबी हमला करने का निर्णय सही रहा। उन्होंने फिलिप्स पर कदमों का इस्तेमाल करके छक्का और फिर रिवर्स स्वीप से चौका जड़कर अपने इरादे जतलाए। फर्ग्युसन पर लगाया गया उनका छक्का भी दर्शनीय था। इसी गेंदबाज पर चौका जड़कर उन्होंने 52 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

शाकिब ने शुरू में संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन बाद में उन्होंने रचिन रविंद्र और फर्ग्युसन पर छक्के लगाए। न्यूजीलैंड जल्द ही इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफल रहा। शाकिब ने फर्ग्युसन के बाउंसर पर विकेटकीपर टॉम लैथम को हवा में लहराता कैच दिया जबकि हेनरी ने धीमी ऑफकटर पर रहीम को बोल्ड किया।

बोल्ट ने तौहीद हृदय (13) को कवर पर कैच कराकर वनडे में अपना 200वां विकेट लिया। लेकिन महमूदुल्लाह ने एक छोर पर टिककर बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 49 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। तस्कीन ने दो छक्कों की मदद से 17 रन का योगदान दिया।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख