इंग्लैंड ने टॉस जीतकर नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

Webdunia
बुधवार, 8 नवंबर 2023 (14:33 IST)
ENGvsNED इंग्लैंड ने बुधवार को आईसीसी विश्वकप के 40वें मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड ने टीम में तीन बदलाव किये है हैरी ब्रूक और गस एटकिनसन की टीम में वापसी की है वहीं लिविंगस्‍टन और वुड बाहर किया गया है। नींदरलैंड्स की टीम में शारिज की जगह पर तेजा निदामानुरू टीम में आये है।

शेन वॉटसन के अनुसार पिच बहुत सख्‍त है, बल्‍लेबाजों को यहां पर अधिक मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को यहां पर अतिरिक्‍त उछाल मिल सकता है।(एजेंसी)

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

इंग्लैंड:जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिनसन और आदिल रशीद।

नीदरलैंड्स:-नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: वेस्ले बेरेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख