INDvsNZ वनडे विश्वकप के महामुकाबले में भारत ने धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट असोसिएशन मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजीचुनने का फैसला किया। गौरतलब है कि दोनों ही टीमों का सफर खासा अच्छा रहा है और 4 मैचों के साथ दोनों ही टीमें अविजित हैं। भारत और न्यूजीलैंड साल 2016 में इस मैदान पर भिड़ी थी जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेटों से हराया था। वहीं आमने सामने की बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारत 5 बार हराय है और भारत को 3 बार जीत मिली है। एक मैच वर्षा के कारण रद्द हो गया था।
टीम में बदलाव की बात करें तो भारत ने दो बदलाव किए हैं। हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को बुलाया गया है। न्यूजीलैंड के स्थायी कप्तान केन विलियमसन इस मैच में भी बाहर बैठे हैं और कप्तानी कीपर टॉम लेथम के पास ही रहेगी।
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि कल अभ्यास में हमने देखा था कि यहां ओस जल्दी पड़ने लगती है। पिच अच्छी दिख रही है। हार्दिक चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं और शार्दुल भी टीम से बाहर हैं। सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को एकादश में शामिल किया गया है।