सिर्फ 2 मैचों में ही 9 विकेट झटटककर मोहम्मद शमी ने टीम मैनेजमेंट को अपनी गलती साबित करने पर मजबूर कर दिया । पहले 4 मैचों में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली थी। बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या चोटिल हुए और उनकी जगह अगले मैच में मोहम्मद शमी ने विश्वकप में अब तक का संयुक्त सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 रनों पर 5 विकेट लिए। शाहीन शाह अफरीदी ने भी इतने ही रन देकर इतने ही विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए थे।