AFGvsNED नीदरलैंड्स ने शुक्रवार को आईसीसी विश्वकप के 34वें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड्स के कप्तान एडवर्ड्स ने आज यहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आज हमारी टीम में एक बदलाव किया गया है। हम पहले बल्लेबाजी करते हुए अधिक से अधिक रन बनाना चाहते हैं। फिलहाल हम अच्छा क्रिकेट खेलते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। हम चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के बारे में ध्यान नहीं दे रहे हैं।
वहीं अफगानिस्तान के कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने कहा कि आज हम चार स्पिनर के साथ खेल रहे हैं। आज नूर अहमद को टीम में लाया गया है। उम्मीद है कि यहां पर स्पिनरों को मदद मिलेगी। हम बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी, कुल मिला कर हमें 100 ओवर अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। भारत में अदभुत सपोर्ट मिल रहा है और हम इस माहौल का आनंद उठा रहे हैं।(एजेंसी)