INDvsPAK पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ढह गया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एक समय पर पाकिस्तान को एक बडे स्कोर तक ले जा रहे थे लेकिन बाबर आजम जब भारत के खिलाफ पहली बार 50 रन बनाकर आउट हुए तो पाकिस्तानी बल्लेबाजी ढह सी गई। उनके साथी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भई 49 रनों पर आउट हो गए।
टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने सपाट पिच पाकिस्तान के सामने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद टीम की गेंदबाजी में वह धार नहीं दिखी सिर्फ 1 विकेट ही टीम को पॉवरप्ले में मिला। लेकिन पाक बल्लेबाजी ढहने के लिए मशहूर है और आज भी वही हुआ। पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाज स्कोरकार्ड में कुछ भी इजाफा नहीं कर पाए और पाकिस्तान टीम 191 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
कुल 5 भारतीय गेंदबाजों को 2-2 विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव यह 5 गेंदबाज रहे।
Pakistan (Playing XI): Abdullah Shafique, Imam-ul-Haq, Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Saud Shakeel, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Haris Rauf