अहमदाबाद। गुजरात के नवसारी जिले में जब एक दूल्हा अपने 3 साल के मासूम भतीजे के साथ विवाह गिफ्ट खोलकर देख रहा था, तभी एक गिफ्ट में जोरदार धमाका हुआ और दोनों बुरी तरह घायल हो गए। इस विस्फोट में युवक की दोनों आंखें पूरी खराब हो गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवासरी जिले के मीठांबरी गांव में 12 मई को एक शादी हुई थी। समारोह में आए मेहमानों ने नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट दिए थे। मंगलवार को जब दूल्हा लतेश अपने भतीजे के साथ तोहफे खोलकर देख रहा था। तभी गिफ्ट में मिले एक टेडी बियर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। हादसे में लतेश व उसका 3 साल का भतीजा बुरी तरह झुलस गए।