दोस्त के साथ पैदल आई युवती ने चुराई एक्टिवा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (09:18 IST)
इंदौर। मध्‍यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पहली बार सीसीटीवी में एक युवती द्वारा एक्टिवा चुराने के घटना कैद हुई है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।
 
बताया जा रहा है कि घटना रविवार रात के 1 बजे इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र की भोलेनाथ कालोनी में हुई। यहां रवि कुमार प्रजापत के घर के बाहर से एक लड़की ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक्टिवा चुराई और रफूचक्कर हो गई।
 
रवि कुमार प्रजापत को एक्टिवा चोरी होने का उस वक्त चला जब वह सुबह उठे और घर के बाहर उन्हें अपनी एक्टिवा नजर नहीं आई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि एक लड़की ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
 
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि युवती दोस्त के साथ पैदल आई। एक्टिवा पर बैठी, चाबी से गाड़ी स्टार्ट की और उसे लेकर चली गई। इस दौरान उसका साथी एक कार के पीछे छिपकर रैकी करता रहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी