आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र

शनिवार, 31 जनवरी 2015 (11:41 IST)
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र जारी किया। पेश हैं लाइव बिंदु- 


* वकीलों के लिए स्वास्थ्य स्कीम शुरू होगी।
* पूरी दिल्ली वाई-फाई होगी।
* ऑटो वालों की समस्या दूर करेंगे।
* दिल्ली को कारोबार हब बनाएंगे।
* एजुकेशन लोन में सरकार गारंटर।
* यमुना की सफाई, झील बनाएंगे।
* किसानों को सारी सुविधाएं देंगे।
* दिल्ली के गांवों को बसों और मेट्रों से जोड़ेंगे।
 * व्यापारियों को मान-सम्मान मिलेगा। 
*जनलोकपाल पास कराएंगे। 
* 20 हज़ार लीटर तक पानी मुफ़्त। 
 *24 घंटे बिजली आधे दामों पर। 
*12वीं के बाद बच्चों को पढ़ाई के लिए बैंक लोन दिलाएंगे, लोन की गारंटी सरकार लेगी।
*महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों से निपटने के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट. महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोबाइल में ख़ास बटन। 
*हर बस में सिक्योरिटी गार्ड, होम गार्डों की नौकरी पक्की की जाएगी।
*दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे कम वैट। 
*पूरी दिल्ली में मुफ़्त वाई फ़ाई। 
*15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 
* दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। 
*दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए हाउसिंग स्कीम, मेडिकल योजना। 

वेबदुनिया पर पढ़ें