नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने इसमें सत्ता में आने पर स्नातकों को हर महीने 5,000 रुपए तथा परा स्नातकों को 7,500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने और पानी तथा बिजली उपभोक्ताओं के लिए कैशबैक योजनाओं की घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि युवा स्वाभिमान योजना के तहत स्नातकों को हर महीने 5,000 रुपए तथा परा स्नातकों को 7,500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। दिल्ली की सामाजिक कल्याण के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार में तिपहिया और इ-रिक्शा चालकों के सभी बाकी लोन माफ होंगे।