दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज मैदान में उतार दी है। 8 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले पार्टी के चुनावी प्रचार अभियान को और धार देने के लिए हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले चार दिन में दिल्ली में ताबड़तोड़ 16 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैलियां उन स्थानों पर है जहां CAA के विरोध में विरोध प्रदर्शन हो रहे है। उत्तर प्रदेश में CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारियों पर अक्रामक रुख अपनाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ क्या बयान देते है इस पर सभी की निगाहें लगी हुई है।
चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में पार्टी के सभी दिग्गज नेता मैदान में नजर आएंगे। रविवार से गृहमंत्री अमित शाह के दिल्ली में डोर-टू- डोर चुनावी कैंपेन शुरु करने का कार्यक्रम तय है तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन और चार फरवरी को कई चुनावी रैलियों को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में वोटरों को एकजुट करेंगे। दिल्ली भाजपा के मुताबिक अब तक पार्टी दिल्ली करीब 3 हजार छोटी और बड़ी जनसभाएं,रैलियों के जरिए से वोटरों से सीधा संवाद कर चुके है।