मनीष सिसोदिया ने बताई देशभक्ति की 'सच्ची' परिभाषा

Webdunia
बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (13:35 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की 'बंपर' जीत के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि देशभक्ति का मतलब बच्चों को अच्छी शिक्षा और लोगों को अच्छी सड़कें देना है।

सिसोदिया ने बुधवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में नफरत फैलाने वालों की हार हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को नफरत की राजनीति से ऊपर उठाने की शपथ लें।

दिल्ली की 2 करोड़ जनता का आभार व्यक्त करते हुए सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बता दिया कि केजरीवाल उनका बेटा है। देशभक्ति का मतलब बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल मॉडल ही विकास का असली मॉडल है।

दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल 16 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। अत: ज्यादा से ज्यादा संख्‍या में लोग रामलीला मैदान पहुंचें। शपथ समारोह 10 बजे शुरू होगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव सभी विधायकों ने रखा। 
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख