Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में सियासी घमासान मचा हुआ है। दोनों ही दल एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अब लड़ाई रावण पर आ गई है। केजरीवाल ने चुनावी सभा में रावण का प्रसंग सुनाया तो भाजपा ने भी पलटवार करने में देर नहीं की। पार्टी ने केजरीवाल को चुनावी हिंदू करार दिया है। इस पर आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा को रावण का वशंज बता दिया।
केजरीवाल ने आगे कहा कि सीता माता ने लक्ष्मण से कहा कि हिरण लाओ। लक्ष्मण मना करते रहे, लेकिन माता के आदेश पर उन्हें जाना पड़ा। इसके बाद रावण ने सीता का हरण कर लिया। दरअसल, रामायण में सीता के हरण के लिए हिरण का रूप राक्षस मारीच ने लिया था, रावण ने नहीं। सीता ने हिरण लाने के लिए लक्ष्मण से नहीं, बल्कि राम से कहा था।
क्या बोले संजय सिंह : आप नेता संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा का एक ही नारा-रावण है आदर्श हमारा‼️ बीजेपी वाले आज उपवास पर बैठे हैं और कह रहे हैं कि रावण का अपमान कर दिया है। इनका असली चेहरा सामने आ गया है। दिल्लीवालों इनसे सावधान रहना, ये रावण के वंशज हैं।