उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, हिन्दुओं को बांटने का अरविंद केजरीवाल के इशारों पर चुनाव आयोग द्वारा काम किया जा रहा है। नई दिल्ली विधानसभा में हमारे वाल्मीकि मंदिर में चुनाव आयोग द्वारा वोटरों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है मगर मस्जिदों और दरगाहों में नहीं किया जा रहा है। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूँ कि वो सभी धार्मिक स्थलों पर वेरिफिकेशन करें। सिर्फ अरविंद केजरीवाल के कहने पर हमारे हिन्दुओं को टारगेट करके बांटने और बदनाम करने का काम नहीं करें।
निर्वाचन अधिकारियों ने अलग-अलग रिपोर्ट में कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जांच के लिए गठित उड़न दस्तों को कोई शिविर या पर्चे नहीं मिले, जैसा कि आप ने आरोप लगाया है। इसमें यह भी कहा गया कि 15 जनवरी को रोजगार शिविर आयोजित करने के विरुद्ध निवारक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।